गया में JDU नेता की गोली मारकर हत्या,भोज खाकर लौट रहे थे घर

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Feb, 2025 10:47 AM

jdu leader shot dead in gaya was returning home after dinner

गया में जदयू नेता महेश मिश्रा की हत्या कर दी गयी। बीती रात जब वे भोज खाकर लौट करे थे उसी दौरान उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। अपराधियों ने घात लगाकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

गया:गया में जदयू नेता महेश मिश्रा की हत्या कर दी गयी। बीती रात जब वे भोज खाकर लौट करे थे उसी दौरान उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। अपराधियों ने घात लगाकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। खून से लथपथ महेश मिश्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी विधि-व्यवस्था रवि प्रकाश सिंह और बेलागंज थाना के थानाध्यक्ष अरविंद किशोर सहित पुलिस अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

पुलिस ने संदिग्धों को लिया हिरासत में 

DSP रवि प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक छानबीन में यह सामने आया कि महेश मिश्रा का गोतिया से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर बुधवार रात भोज में शामिल होने के दौरान अपराधियों ने महेश मिश्रा पर घात लगाकर हमला किया। पुलिस ने पीड़ित परिजनों से पूछताछ की और उनकी निशानदेही पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है, जिससे पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। थाना अध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेजा जा रहा है, और पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गयी है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!