Edited By Ramanjot, Updated: 25 Jul, 2025 10:39 PM

उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त सम्राट चौधरी ने बताया कि कटिहार जिला अंतर्गत कटिहार–प्राणपुर–रोशनहाट–अमदाबाद पथ का अंश भाग, लाभा चौक से रोशनहाट (महानंदा बाँध) तक कुल 5.693 किलोमीटर लंबाई में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के कार्य हेतु ₹24.53 करोड़ (₹2453.37 लाख) की...
पटना:उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त सम्राट चौधरी ने बताया कि कटिहार जिला अंतर्गत कटिहार–प्राणपुर–रोशनहाट–अमदाबाद पथ का अंश भाग, लाभा चौक से रोशनहाट (महानंदा बाँध) तक कुल 5.693 किलोमीटर लंबाई में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के कार्य हेतु ₹24.53 करोड़ (₹2453.37 लाख) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य के पथ तंत्र को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने की एनडीए सरकार की नीति के अनुसार यह स्वीकृति दी गई है।
चौधरी ने कहा कि इस निर्णय से न केवल क्षेत्रीय संपर्कता को मजबूती मिलेगी, बल्कि स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों के अधोसंरचना विकास हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।