Edited By Ramanjot, Updated: 15 Feb, 2025 06:00 PM
![kcc loan scam notice sent to landless farmers](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_58_340806335fraud-ll.jpg)
जिले में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिससे सैकड़ों भूमिहीन किसान प्रभावित हुए हैं।
गोपालगंज: जिले में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिससे सैकड़ों भूमिहीन किसान प्रभावित हुए हैं। इस घोटाले में बैंकों द्वारा फर्जी एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) और जमीन की रसीद का उपयोग कर किसानों के नाम पर लोन निकाले गए, जिनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। अब बैंकों द्वारा इन गरीब किसानों को नोटिस भेजकर लोन चुकाने का दबाव डाला जा रहा है। इस घोटाले को लेकर बैकुंठपुर के पूर्व विधायक और जदयू के प्रदेश प्रवक्ता मंजीत कुमार सिंह ने जिला अधिकारी (DM) प्रशांत कुमार सीएच और सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने इस पूरे मामले की निगरानी विभाग से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
2008 में शुरू हुआ था फर्जीवाड़ा
पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि यह घोटाला साल 2008 से चल रहा है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने भूमिहीन किसानों के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोन निकाल लिए। अब जब बैंक को लोन की वसूली करनी है, तो असली किसानों को ही नोटिस भेजे जा रहे हैं। एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिधवलिया सीओ से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के जरिए यह स्पष्ट किया जाएगा कि जिन किसानों के नाम पर लोन लिया गया, वे वास्तव में भूमिहीन हैं या नहीं। इसके अलावा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक से भी रिपोर्ट तलब की गई है।
तीन पंचायतों में सबसे ज्यादा घोटाला
बता दें कि सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही, मोहम्मदपुर और कुशहर पंचायत के दर्जनों भूमिहीन किसानों के नाम पर फर्जी केसीसी लोन लेकर बैंक से पैसे निकाले गए। अब इस घोटाले की परतें खुलने के बाद निगरानी जांच की मांग जोर पकड़ रही है। इस फर्जीवाड़े से प्रभावित किसान न्याय की मांग कर रहे हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अपील कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस बड़े बैंक घोटाले पर सरकार और प्रशासन क्या कदम उठाते हैं।