Edited By Ramanjot, Updated: 08 Feb, 2025 11:56 AM
![father killed 6 year old son after asking for school fees](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_56_127429017crimenews-ll.jpg)
Bihar Crime: जानकारी के अनुसार, घटना भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर टोला नारायणपुर गांव की है, जहां अरविंद कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपने 6 वर्षीय बेटे हिमांशु की हत्या कर दी है। जब दोपहर में अरविंद जब स्कूल से हिमांशु और बेटी प्रीति को लेकर लौटा...
Bihar Crime: बिहार के गोपालगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने स्कूल की फीस मांगने पर अपने 6 साल के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या के बाद बेटे के शव को दो बोरे में भरकर चौकी के नीचे छिपा दिया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का कहना है कि घर के खर्चों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है।
बंद कमरे में बेटे की धारदार हथियार से हत्या
जानकारी के अनुसार, घटना भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर टोला नारायणपुर गांव की है, जहां अरविंद कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपने 6 वर्षीय बेटे हिमांशु की हत्या कर दी है। दोपहर में अरविंद जब स्कूल से हिमांशु और बेटी प्रीति को लेकर लौटा तो कमरा बंद कर बेटे की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। बेटी ने ये पूरी घटना देख ली तो अरविंद ने उसे भी मारने की कोशिश की, लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाच बेटे ने घटना की सारी जानकारी पड़ोसियों को दी। फिर ग्रामीणों ने पिता को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। घटना के समय हिमांशु की मां मुन्नी देवी अपने इलाज के लिए गोरखपुर गई थी।
पैसों की डिमांड से तंग आ गया था- पिता
बताया दा जा रहा कि सुबह हिमांशु ने पिता से स्कूल की फीस मांगी थी, जिससे परेशान होकर पिता ने यह खौफनाक कदम उठाया। वहीं पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया। बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। FSL की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल किया है। पिता ने पुलिस को बताया कि वो पैसों की डिमांड से तंग आ गया था। घर का खर्च नहीं उठा पा रहा था। इसलिए बच्चे को मार डाला।
वहीं गिरफ्तारी के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए आरोपी ने कहा, 'मेरे माता-पिता बार-बार मुझसे पैसे की डिमांड करते हैं। मैंने कई बार कहा कि जितना देना था, दे दिया आपको अब मुझे मेरा परिवार देखने दीजिए। लेकिन वो नहीं मानते थे। हमेशा पैसे मांगते थे। इसलिए आज मैंने अपने 6 साल के बेटे की हत्या कर दी, ताकि न वो इस दुनिया में रहेगा और न ही उसे इस सब परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।'