Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Apr, 2023 04:46 PM

वही उपेंद्र कुशवाहा ने विरोधी दल की एकता को लेकर कहा कि नीतीश कुमार जी बिहार के ही महागठबंधन दल के नेताओं से दिल्ली में मुलाकात करते है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है। इस दौरान कुशवाहा ने मीडिया के सवालों के जवाब में खुद ही कह दिया कि आप...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) दिल्ली से पटना पहुंचे। इस दौरान दिल्ली में अमित शाह (Amit Shah) के साथ हुई बैठक को लेकर कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेता से ज़रूर बात हुई है, लेकीन क्या बात हुई है, इसकी जानकारी मीडिया को समय आने पर बता देंगे। उन्होंने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी से किसी का कोई मुकाबला नहीं है। दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
"2024 में नरेंद्र मोदी से किसी का कोई मुकाबला नहीं"
वही उपेंद्र कुशवाहा ने विरोधी दल की एकता को लेकर कहा कि नीतीश कुमार जी बिहार के ही महागठबंधन दल के नेताओं से दिल्ली में मुलाकात करते है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है। इस दौरान कुशवाहा ने मीडिया के सवालों के जवाब में खुद ही कह दिया कि आप लोग अटकलें लगाने के लिए स्वतंत्र हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने शराबबंदी में ज़हरीली शराब से हुई मौत को लेकर मुआवजा देने के सरकार के फैसले को लेकर भी सवाल खड़ा किया है। कुशवाहा ने कहा नीतीश कुमार हमेशा अपने संकल्प के बाद उसको तोड़ते है। शराबबंदी को लेकर मुआवजा देने का फ़ैसला हो या शिक्षक नियोजन को लेकर नीति का हो। शिक्षक बहाली को लेकर पहले भी हमने कई बार सुझाव दिया था, लेकिन अब जाकर उसको लागू किया गया है।
कुशवाहा ने की अमित शाह से मुलाकात
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को गृह मंत्रालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की थी। इस दौरान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) भी मौजूद रहे। इस मुलाकात के बाद बिहार की राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि कुशवाहा की एनडीए में वापसी हो सकती है। कुशवाहा ने पिछले दिनों जेडीयू से अलग होकर अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाई है।