Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Feb, 2025 06:40 PM
Bihar Crime News: बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुरुवार की शाम एचडीएफसी (HDFC) के ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) संचालक से पांच लाख रुपये लूट लिए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तिलंगही में संचालित एचडीएफसी की...
Bihar Crime News: बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुरुवार की शाम एचडीएफसी (HDFC) के ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) संचालक से पांच लाख रुपये लूट लिए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तिलंगही में संचालित एचडीएफसी की सीएसपी संचालक रंजीता देवी अपने एक सहयोगी इंदु कुमारी के साथ बैग में रुपया लेकर नौतन के एचडीएफसी शाखा में जमा कराने जा रही थी। रंजीता देवी स्कुटी से जैसे हीं तिलंगही मठ से नौतन जानेवाली सड़क पर पहुंची तभी बाइक सवार दो युवकों ने पीछा करते हुए दोनों को धक्का दे दिया और इंदु के हाथ से रूपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजनीशकांत प्रियदर्शी, समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।