JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हरिवंश सिंह OUT! ललन सिंह ने बताया हरिवंश को नहीं रखने का कारण

Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Aug, 2023 03:03 PM

lalan singh told the reason for not keeping harivansh

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हरिवंश को शामिल नहीं किए जाने पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बयान देते हुए सबसे बड़ा खुलासा किया है । उन्होंने कहा कि जब से 9 अगस्त के बाद हम लोग महागठबंधन में शामिल हुए हैं तब से हरिवंश पार्टी के किसी...

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हरिवंश को शामिल नहीं किए जाने पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बयान देते हुए सबसे बड़ा खुलासा किया है । उन्होंने कहा कि जब से 9 अगस्त के बाद हम लोग महागठबंधन में शामिल हुए हैं तब से हरिवंश पार्टी के किसी भी मीटिंग में शामिल नहीं हुए, ना तो वह लोकसभा में बुलाई जाने वाली संसदीय दलों की मीटिंग में शामिल होते हैं। 9 अगस्त के बाद पार्टी की किसी मीटिंग में वह शामिल नहीं हुए, हो सकता है प्रधानमंत्री ने उनको मना कर दिया हो। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि मुख्यमंत्री के द्वारा पटना में बुलाई गई लोकसभा और राज्यसभा की सांसदों की मीटिंग में भी वह शामिल नहीं हुए। वह तकनीकी तौर पर जेडीयू से बाहर अभी नहीं जा सकते हैं।

'इंडिया गठबंधन का बीजेपी पर असर है, इसीलिए...'
वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री ने जिस तरीके से अपने काम का खुलासा नहीं किया, लेकिन इंडिया गठबंधन पर डेढ़ घंटा बोलते रहे ख़ौफ़ में, घबराहट में। उन्होंने कहा कि इनलोगों को सपना में भी इंडिया नजर आता है। सत्ता जाने वाली है, इसलिए ये लोग घबराहट में है, हताशा में है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना का क्या हाल है? आयुष्मान योजना में कैग की रिपोर्ट में क्या-क्या आया है? कई टेलीफोन नंबर पर लोगों को आयुष्मान का कार्ड मिल गया। आप जो अपना काम किए हैं, वह बताइए। इंडिया गठबंधन का उनकी पूरी पार्टी पर असर है, सरकार पर असर है इसीलिए दिन भर उसी के बारे में सोचते हैं। देश की अर्थव्यवस्था कैसे दुरुस्त कीजिएगा, आज $183 रुपया हो गया, यह भी कोई जुमला तो नहीं है। क्योंकि 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने की बात जो थी उसे देश के गृह मंत्री ने जुमला करार दे दिया था। भाजपा से क्या उम्मीद कीजिएगा, इसलिए हम लोग भारतीय जनता पार्टी को बड़का झूठा पार्टी कहते हैं।

'बीजेपी का काम धार्मिक उन्माद फैलाना'
भाजपा के द्वारा राज्य के कानून व्यवस्था को पाकिस्तान से तुलना किए जाने पर कहा कि बीजेपी को कोई काम नहीं है,धार्मिक उन्माद फैलाना उनका काम है। पाकिस्तान का नाम लेना उनका काम है, हम लोगों का काम है सामाजिक सौहार्द बनाकर रखना। उन्होंने कहा हिंदुस्तान आजाद के मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने कर्नाटक से मंच पर सांप्रदायिक भाषण दिया और बजरंगबली का नारा लगाकर कमल छाप पर बटन दबाने का बात कहा था और वहां की जनता ने उनको सबक सिखा दिया और बजरंगबली ने भी उनको सबक सिखा दिया। आपके पाप का घड़ा भर चुका है, आपके तो प्रोड्यूसर बजरंगबली ने कहा कि आप हमको पाप में भागीदार मत बनाइए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!