Edited By Harman, Updated: 23 Jan, 2025 03:08 PM
बिहार में सारण जिले के मशरक उत्पाद थाना में नर्तकियों के साथ शराब पार्टी कर रहे तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।
छपरा: बिहार में सारण जिले के मशरक उत्पाद थाना में नर्तकियों के साथ शराब पार्टी कर रहे तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि उत्पाद थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी नर्तकियों के साथ शराब पार्टी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर जब उत्पाद थाना में छापामारी की गई तो पुलिसकर्मियों के पास से एवं उनके कमरे से पांच लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने उत्पाद थाना के पुलिस निरीक्षक -सह-थाना प्रभारी सुनील कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार एवं सिपाही संतोष कुमार को हिरासत में लेकर जब चिकित्सक से जांच कराई गई तो कुंदन कुमार तथा संतोष कुमार के शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में भी थाना में नर्तकियों के साथ शराब पार्टी करने की जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि उत्पाद थाना के छह कर्मियों के विरुद्ध मशरक थाना कांड संख्या-21/25 दर्ज किया गया है, एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।