Edited By Harman, Updated: 16 Aug, 2025 01:22 PM

बिहार के गोपालगंज में आज यानी शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पहुंची, जहां तस्करों ने टीम पर हमला कर दिया। वहीं इस हमले में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई।
Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज में आज यानी शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पहुंची, जहां तस्करों ने टीम पर हमला कर दिया। वहीं इस हमले में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार अहले सुबह विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास की है। घायल होमगार्ड की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप की तस्करी होने जा रही है। सूचना के आलोक में उत्पाद विभाग की टीम सिपाया ढाला के पास तस्करों को पकड़ने पहुंची। वहीं उत्पाद विभाग की टीम को देखकर तस्कर भागने लगे। वहीं भागने के क्रम में तस्करों ने जवान अभिषेक शर्मा को जोर से धक्का मार कर जमीन पर गिरा दिया। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट लगी, गहरा आघात होने से अधिक मात्रा में रक्त स्त्राव होने लगा और वह बेहोश हो गए। आनन-फानन में होमगार्ड जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।