Edited By Ramanjot, Updated: 16 Aug, 2025 03:51 PM

प्रचार गीत में तेजस्वी को "सतर्क और सतर्क" के रूप में दिखाया गया है, जिसमें तानाशाही का विरोध करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि "किसी का वोट न कटे और लोकतंत्र की ज्योति न बुझे"। महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि भाजपा...
पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को सासाराम से शुरू होने वाली वोट अधिकार यात्रा के लिए समर्थन जुटाने हेतु शनिवार को एक प्रचार गीत जारी किया। सोशल मीडिया पर गीत का वीडियो साझा करते हुए तेजस्वी ने बिहार के लोगों से बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल होने की अपील की। उन्होंने अभियान की शुरुआत करते हुए लिखा, "कोई भी अपने अधिकारों से वंचित न रहे, स्वतंत्रता की भावना न टूटे, किसी का वोट न कटे।"
विधानसभा चुनाव में "हेरफेर" करने का एक प्रयास
वोट अधिकार यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी, महागठबंधन के अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर करेंगे। प्रचार गीत में तेजस्वी को "सतर्क और सतर्क" के रूप में दिखाया गया है, जिसमें तानाशाही का विरोध करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि "किसी का वोट न कटे और लोकतंत्र की ज्योति न बुझे"। महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग बिहार में मतदाता सूची से गलत तरीके से नाम हटा रहा है। विपक्ष का दावा है कि यह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में "हेरफेर" करने का एक प्रयास है। वोट अधिकार यात्रा बिहार के 23 जिलों से होकर गुजरेगी, बीच में तीन दिन का विश्राम होगा।
यात्रा रविवार को रोहतास जिले के सासाराम से शुरू होकर 18 अगस्त को औरंगाबाद, 19 अगस्त को गया और नवादा पहुँचेगी और 20 अगस्त को विश्राम होगा। इंडिया ब्लॉक यात्रा 21 अगस्त को लखीसराय-शेखपुरा से शुरू होगी, 22 अगस्त को मुंगेर और भागलपुर, 23 अगस्त को कटिहार और 24 अगस्त को पूर्णिया और अररिया पहुंचेगी। इंडिया ब्लॉक के नेता 25 अगस्त को विश्राम लेंगे और 26 अगस्त को सुपौल से अपनी यात्रा फिर से शुरू करेंगे। वे 27 अगस्त को दरभंगा और मुजफ्फरपुर, 28 अगस्त को सीतामढ़ी और मोतिहारी, 29 अगस्त को बेतिया, गोपालगंज और सीवान, 30 अगस्त को छपरा और आरा पहुंचेंगे। 31 अगस्त को विश्राम होगा और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली के साथ समापन होगा।