Edited By Harman, Updated: 01 Aug, 2025 04:16 PM

बिहार में पुलिस पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला रोहतास जिले से सामने आया है, जहां अदालत के आदेश पर जमीन का कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। वहीं इस घटना में 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
Police Attacked: बिहार में पुलिस पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला रोहतास जिले से सामने आया है, जहां अदालत के आदेश पर जमीन का कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। वहीं इस घटना में 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
जमीन का कब्जा दिलाने पहुंची थी पुलिस
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवैयां गांव का है, दरअसल गांव के दो पक्षों के बीच वर्ष 2011 से एक जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। गुरुवार को एक पक्ष ने कोर्ट के आदेश के बाद उस जमीन पर धान की रोपाई शुरू कर दी। इसका विरोध दूसरे पक्ष ने किया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों ओर से भारी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में पुलिस बल को कैंप कराया गया है। इस दौरान पुलिस टीम पर करीब 300 की संख्या में स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडे से किए गए हमले में बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय व सूर्यपुरा थाना प्रभारी मनीष कुमार सहित आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस हमले में थाना प्रभारी मनीष कुमार के सिर पर गहरी चोट आई है। स्थिति बिगड़ते देख आस-पास के थानों से अतिरिक्त बल बुलाकर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
बता दें कि घटना के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा थाने पर भी फूट पड़ा। नाराज लोगों ने दिनारा थाना परिसर में घुसकर कुर्सी, मेज और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व भय का माहौल है।