Edited By Ramanjot, Updated: 11 Aug, 2025 04:55 PM

सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर मौके से शराब की खाली और भरी हुई बोतलें बरामद करने के साथ ही सहायक गोदाम प्रबंधक रवि कांत, मशरक के पैक्स अध्यक्ष, कंप्यूटर आपरेटर सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर बिहार मघनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम की...
Chhapra News: बिहार में सारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रविवार देर रात शराब पार्टी करते हुए बाजार समिति के सहायक गोदाम प्रबंधक और मशरक के पैक्स अध्यक्ष समेत कुल पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात को बाजार समिति स्थित गोदाम नंबर एक में तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि सहायक प्रबंधक सहित कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर मौके से शराब की खाली और भरी हुई बोतलें बरामद करने के साथ ही सहायक गोदाम प्रबंधक रवि कांत, मशरक के पैक्स अध्यक्ष, कंप्यूटर आपरेटर सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर बिहार मघनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।