पूर्णिया में भीषण अग्निकांड: आधा दर्जन घर जलकर राख, सात लोग झुलसे, चार की हालत गंभीर

Edited By Ramanjot, Updated: 22 Feb, 2025 08:37 PM

massive fire in purnia

जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के दुबैली गांव में भयंकर आग लगने से आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए। इस हादसे में दो महिलाओं समेत सात लोग झुलस गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।

पूर्णिया: जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के दुबैली गांव में भयंकर आग लगने से आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए। इस हादसे में दो महिलाओं समेत सात लोग झुलस गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां चार की हालत नाजुक बनी हुई है।

आग की लपटों में झुलसे लोग, फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची समय पर

घायलों की पहचान मो. बकरीद (55), मो. सद्दाम (35), मो. मुस्तकीम (30) और मो. सोहराब (45) के रूप में हुई है। इनमें मो. बकरीद की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन कई बार कॉल करने के बावजूद दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच सकीं।

खाना बनाते समय लगी आग, देखते ही देखते सब जल गया

स्थानीय मुखिया मो. शमशाद आलम ने बताया कि घर में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि लोग अपने घर बचाने में जुट गए, लेकिन देखते ही देखते कई घर जलकर राख हो गए। आग बुझाने की कोशिश में कई लोग झुलस गए।

जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू

फायर ब्रिगेड के समय पर न पहुंचने के कारण स्थानीय लोगों ने घर के पास के गड्ढों से पानी निकालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर डगरूआ थाने की पुलिस और अंचल अधिकारी (सीओ) मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!