Edited By Harman, Updated: 12 Feb, 2025 11:12 AM
![a mad bull created havoc in begusarai injuring more than half a dozen people](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_30_153256506madbullhavocinbegusarai-ll.jpg)
बिहार के बेगूसराय में एक पागल सांड ने जमकर उत्पात मचाया। वहीं इस पागल सांड के हमले से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसके चलते लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया और लोग सहमकर घरों में छुपकर बैठ गए।
Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में एक पागल सांड ने जमकर उत्पात मचाया। वहीं इस पागल सांड के हमले से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसके चलते लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया और लोग सहमकर घरों में छुपकर बैठ गए।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संजात पंचायत के हरिचक गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव में पागल सांड घुस गया। इस दौरान उसने गांव में जमकर उत्पात मचाया। वहीं पागल सांड ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर घायल कर दिया। वहीं इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और वनरक्षक टीम के अधिकारी मौके पहुंचे। सांड को पकड़ने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। घंटों मशक्कत करने के बाद सांड काबू में आया। सांड को पकडने की कार्रवाई के दौरान लोगों की भीड़ लग गई। वहीं जब सांड को पकड़कर गांव से बाहर ले जाया गया तो गांव वालों ने राहत की सांस ली। इधर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज करवाया गया।