धमाकों से दहला पूर्णिया शहर, कॉलेज के पास हॉस्टल में लगी भीषण आग

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Feb, 2025 03:10 PM

purnia city shaken by explosions

बिहार के पूर्णिया से एक दर्दनाक खबर समाने आ रही है। जहां एक हॉस्टल में भीषण आग लग गई है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गयी है।

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से एक दर्दनाक खबर समाने आ रही है। जहां एक हॉस्टल में भीषण आग लग गई है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गयी है। जानकारी के मुताबिक पूर्णिया कॉलेज के समीप एक निजी हॉस्टल में गैस सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गई। इस दौरान एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए। आग आसपास के कुछ घरों तक भी पहुंच गई। छात्रों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। लगभग एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तबतक हॉस्टल में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

इस हादसे में छात्रों के सर्टिफिकेट से लेकर सभी जरूरी कागजात जलकर राख हो गए। हादसा आज सुबह का बताया जा रहा है जहां सुबह मंडल लॉज में रह रहे करीब 60-70 छात्र खाना बना रहे थे। खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर लीक हो गया और उसमें आग लग गई। फिर कमरे में रखे कपड़ों में आग लग गई। इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे हॉस्टल को अपनी चपेट में लिया। 

इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, आग से लाखों के नुकसान की बात कही जा रही हैं आग से मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा। छात्रों ने बताया कि बम की तरह सिलेंडर फट रहे थे। इनकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। स्थानीय लोगों की माने तो हॉस्टल में आग बुझाने के साधन नहीं थे।

इधर,घटनास्थल पर सदर विधायक विजय खेमका भी पहुंचे और प्रभावित छात्रों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। इस घटना से छात्रों को भारी नुकसान हुआ है, और प्रशासन की ओर से राहत कार्य शुरू किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!