Edited By Harman, Updated: 03 May, 2025 03:57 PM

जय कुमार सहनी जिन्हें ‘सांपों का मसीहा’ (Snake Rescuer Jai Sahni) कहते थे, उन्होंने 2,000 से ज़्यादा ज़हरीले सांपों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई थी। लेकिन जिन की जान बचाई , उन्हीं ने उसकी जान ले ली। गुरूवार शाम सांपों का मसीहा कहे जाने वाले शख्स की...
Samastipur Snake Rescuer Jai Sahni: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले में रहने वाले वाला एक ऐसा शख्स जिसे ‘सांपों का मसीहा’ (Snake Rescuer) कहते थे, जिसने 2,000 से ज़्यादा ज़हरीले सांपों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई थी। लेकिन जिन की जान बचाई , उन्हीं ने उसकी जान ले ली। गुरूवार शाम सांपों का मसीहा कहे जाने वाले शख्स की सांप के काटने से मौत हो गई। वहीं इस दर्दनाक घटना से पूरे समस्तीपुर में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के मुताबिक , मृतक शख्स की जय कुमार सहनी (Snake Rescuer Jai Sahni) के रूप में हुई है। वह जिले के हरपुर भिंडी वार्ड नंबर-3 के निवासी थे। बताया जा रहा था गुरूवार शाम जय को फोन पर सूचना दी गई कि पास के गांव में एक सांप देखा गया। खबर मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे पकड़ने की कोशिश करने लगे। इस दौरान सांप ने उनके दाहिने हाथ के अंगूठे में डस लिया। जिसके बाद सांप का जहर उनके शरीर में फैलना शुरू हो गया। पूरे शरीर में जहर फैलने से अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
वहीं इस घटना ने उनकी पत्नी, दो बच्चों व पिता को गहरा सदमा दिया। बता दें कि जय कुमार सहनी के सांपों को रेसक्यू करने के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते थे। जय कुमार को बचपन से ही जानवरों से गहरा लगाव था। वह सांपों को पकड़ने और उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ने का काम करते थे।