गया में बनेगा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, 560 छात्र रहकर करेंगे पढ़ाई

Edited By Ramanjot, Updated: 27 Feb, 2025 08:47 PM

minority residential school to be built in gaya

बिहार सरकार ने गया जिले में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह विद्यालय बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना के तहत बनाया जाएगा

गया: बिहार सरकार ने गया जिले में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह विद्यालय बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना के तहत बनाया जाएगा, जिसमें 560 छात्र रहकर पढ़ाई कर सकेंगे। इस विद्यालय के निर्माण पर कुल ₹58.45 करोड़ (5845.18 लाख रुपये) की लागत आएगी। बिहार राज्य भवन निर्माण निगम, पटना द्वारा प्रस्तावित इस योजना को सरकार ने स्वीकृति दे दी है।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य की राह

इस योजना का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक जिले में कम से कम एक अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय स्थापित करना है, ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को अच्छी और आधुनिक शिक्षा प्राप्त हो सके। यह पहल छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य उच्च शिक्षा क्षेत्रों में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगी।

इस विद्यालय से क्या होंगे फायदे?

  • अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को मिलेगा मुफ्त और उच्चस्तरीय शिक्षा का अवसर
  • रहने-खाने की उत्तम सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी
  • राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों का उच्च शिक्षा में बढ़ता प्रतिनिधित्व
  • शिक्षा के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा

शिक्षा में विकास, समाज में प्रगति

बिहार सरकार शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए लगातार समाज के हर वर्ग तक उच्चस्तरीय सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। यह अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय छात्रों को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाने में मदद करेगा और राज्य में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाएगा।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!