Edited By Ramanjot, Updated: 04 Jan, 2025 04:00 PM
#trafficcase #policescuffleincident #Katiharcontroversy
ट्रैफिक पुलिस से उलझना एक युवक को भारी पड़ गया। दरअसल, वाहन जाँच के लिए जैसे ही जवान ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो आरोपी युवक दबंगई दिखाते हुए On Duty ट्रैफिक जवान से उलझ पड़ा और बीच...
कटिहार: ट्रैफिक पुलिस से उलझना एक युवक को भारी पड़ गया। दरअसल, वाहन जाँच के लिए जैसे ही जवान ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो आरोपी युवक दबंगई दिखाते हुए On Duty ट्रैफिक जवान से उलझ पड़ा और बीच चौराहे पर ट्रैफिक जवान से पैर छूकर माफी मंगवाई। मगर युवक के दबंगई का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कटिहार पुलिस ने आरोपी युवक पर फौरन कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया। यह तस्वीर नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाटा चौक की है...