Edited By Ramanjot, Updated: 19 Aug, 2025 06:25 PM

उद्योग विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में आज "बिहार आइडिया फेस्टिवल" का सफल आयोजन एमआईटी, मुजफ्फरपुर के एवीएच हॉल में हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन डीआईसी मुजफ्फरपुर और स्टार्टअप सेल, एमआईटी द्वारा किया गया।
पटना: उद्योग विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में आज "बिहार आइडिया फेस्टिवल" का सफल आयोजन एमआईटी, मुजफ्फरपुर के एवीएच हॉल में हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन डीआईसी मुजफ्फरपुर और स्टार्टअप सेल, एमआईटी द्वारा किया गया। फेस्टिवल की शुरुआत सुबह 11 बजे, 25 स्टार्टअप प्रदर्शनी के वॉक-थ्रू से हुई। इसमें स्टार्टअप बिहार, एमएमयूवाई, पीएमईजीपी और पीएमएफएमई के लाभार्थियों ने अपने-अपने इनोवेशन पेश किए।
• "स्टार्टअप बिहार" और "बिहार आइडिया फेस्टिवल" पर एसएसयू टीम ने प्रस्तुति दी।
• जीविका टीम ने "From Livelihoods to Enterprises: How JEEVIKA Can Power the Next Startup Revolution in Bihar" विषय पर सत्र लिया।
• चार सफल उद्यमियों ने अपनी कहानियाँ साझा कीं :
•विशाल कुमार – Aerospace Globe Pvt. Ltd. (ड्रोन टेक्नोलॉजी)
•विक्की कुमार – Epicurify Pvt. Ltd. (बाजरा आधारित उत्पाद)
•मुकेश कुमार – GPSONTREE GR Pvt. Ltd. (एलईडी इनोवेशन)
•विवेक कुमार – BMNP Innovation Pvt. Ltd. (नवोन्मेषी समाधान)
इस अवसर पर डीआईसी के जीएम और मंडलायुक्त ने उद्यमियों को संबोधित किया। साथ ही, मुजफ्फरपुर संभाग के कई स्टार्टअप्स को बिहार स्टार्टअप स्कीम से फंडिंग हेतु चेक प्रदान किए गए।
फेस्टिवल की प्रदर्शनी में कई स्थानीय उद्यमों ने अपनी सेवाएँ और उत्पाद प्रदर्शित किए :
1.निराला मसाला – शुद्ध देशी मसाले, होम डिलीवरी और 100% पैसा वापसी की गारंटी।
2.ओम इंटरप्राइजेज ऑयल मिल – मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत संचालित, जहाँ सरसों और तिल से शुद्ध तेल का उत्पादन।
3.यादगारपल (Yaadgarpal.com) – भारत का पहला ऑनलाइन इवेंट बुकिंग प्लेटफॉर्म।
4.यूनिक हनी – शुद्ध देसी शहद, 20 दिनों तक मुफ्त होम डिलीवरी।
5.खेतीग्रो (Khetigrow) – खेती को आधुनिक तकनीक से जोड़ने वाला नवाचार।
6.इकोफ्लेक्ट एंटरप्राइजेज (Ecoflect Enterprises Pvt. Ltd.) – पर्यावरण संरक्षण पर आधारित उद्यम।
7.हिमांशु मशरूम उद्योग – गुणवत्तापूर्ण मशरूम उत्पादन और सप्लाई।
8.श्रिदा एंटरप्राइजेज (Shrida Enterprises) – देसी और प्राकृतिक उत्पादों पर आधारित स्टार्टअप।
आदि कई स्टार्टअप मौजूद रहे।
इस आयोजन ने साबित कर दिया कि बिहार के युवा अब सिर्फ रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले उद्यमी बन रहे हैं।