बिहार को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, प्रयागराज की तर्ज पर प्रदेश में 2 जगह बनेगा कलाग्राम, मिली मंजूरी

Edited By Ramanjot, Updated: 25 Mar, 2025 02:36 PM

on the lines of prayagraj kalgram will be built at these two places in bihar

Bihar News: दरअसल, संस्कृति मंत्रालय के सचिव अरुणिश चावला ने बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा को पत्र लिखकर इस फैसले की जानकारी दी है। वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म...

Bihar News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की तर्ज पर अब बिहार में भी 2 जगहों पर कलाग्राम (Kalagram) बनेगा। केंद्र सरकार ने पटना (Patna) और बोधगया (Bodhgaya) में कलाग्राम स्थापित करने की मंजूरी दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले से राज्य के लोगों में खुशी की लहर है। बता दें कि भारत सरकार ने देश भर में 20 नए कलाग्राम स्थापित करने का निर्णय लिया है, इस में बिहार की जगहों का चयन किया किया है। 

दरअसल, संस्कृति मंत्रालय के सचिव अरुणिश चावला ने बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा को पत्र लिखकर इस फैसले की जानकारी दी है। वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बिहार को मोदी सरकार ने तोहफा दिया है। पटना और बोधगया में कलाग्राम के निर्माण का फैसला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का कोटिशः आभार। यह पहल बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और उसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से की जा रही है।" 

"राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि"
सम्राट चौधरी ने आगे लिखा, "बिहार के पटना और बोधगया का चयन किया जाना राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह कलाग्राम न केवल कला कलाकारों, शिल्पकारों और सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा, बल्कि कला, संस्कृति और परंपरा के संवर्धन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!