Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Oct, 2023 04:25 PM

राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में शारदीय नवरात्रि की धूम है। आज सप्तमी को सभी मंदिर और पंडालों में मां दुर्गा के पट खोल दिए गए। पट खुलते ही मंदिरों और पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी हैं।
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में शारदीय नवरात्रि की धूम है। आज सप्तमी को सभी मंदिर और पंडालों में मां दुर्गा के पट खोल दिए गए। पट खुलते ही मंदिरों और पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी हैं।

बता दें कि राजधानी पटना में सैकड़ों पूजा पंडालों का निर्माण किया गया है। उन पंडालों में विशेष आकर्षण का केंद्र बना है। डाक बंगला चौराहा स्थित नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति ट्रस्ट पूजा पंडाल को विशेष रूप से राजस्थान के सरस्वती मंदिर के थीम पर बनाया गया हैं। मूर्ति और पंडाल का निर्माण भी पश्चिम बंगाल के कलाकारों के द्वारा किया गया है।
