Edited By Harman, Updated: 03 Feb, 2025 11:02 AM
भागलपुर में सांसद अजय मंडल ने पत्रकारों की जमकर पिटाई की थी। वहीं अब इस मामले में सांसद अजय मंडल ने दोनों पत्रकारों से माफी मांगी। साथ ही इस दौरान सांसद ने कहा कि वह भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराएंगे।
Bhagalpur News: भागलपुर में सांसद अजय मंडल ने पत्रकारों की जमकर पिटाई की थी। वहीं अब इस मामले में सांसद अजय मंडल ने दोनों पत्रकारों से माफी मांगी। साथ ही इस दौरान सांसद ने कहा कि वह भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराएंगे।
गलती न दोहराने की बात कही
सांसद अजय मंडल ने पत्रकारों से माफी मांगते हुए कहा, मैं समझता हूं कि जो हुआ वह बिल्कुल गलत था। उन्होंने कहा यह कोई तरीका नहीं था। एक ही घर के बर्तन ढनकने की तरह मामला था, लेकिन यह अब नहीं होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी और उन्हें इस घटना से सीखने का मौका मिला है।
29 जनवरी को भागलपुर हवाई अड्डे पर हुआ था विवाद
बता दें कि 29 जनवरी को भागलपुर हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार के पास सांसद ने पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अभी उनका इलाज जारी है। वहीं अब सांसद ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली।