Edited By Ramanjot, Updated: 21 Jan, 2024 05:01 PM
#veenadevi #Chiragpaswan #lojparamvilasparty #vaishali #loksabhaelection
वैशाली की सांसद वीणा देवी ने एक वक्त में पाला बदल कर पशुपति पारस गुट का साथ दिया था लेकिन वीणा देवी ने समय रहते यू टर्न मारते हुए चिराग पासवान की पार्टी में शामिल हो...
मुजफ्फरपुर: वैशाली की सांसद वीणा देवी ने एक वक्त में पाला बदल कर पशुपति पारस गुट का साथ दिया था लेकिन वीणा देवी ने समय रहते यू टर्न मारते हुए चिराग पासवान की पार्टी में शामिल हो गई है। वीणा देवी ने लोजपा रामविलास पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता चिराग पासवान है। इसलिए हमारा विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट है। वीणा देवी ने उम्मीद जताई है कि वैशाली सीट पर उन्हें ही लोकसभा का टिकट मिलेगा। वीणा देवी ने चिराग पासवान के नेतृत्व पर भी पूरा भरोसा जताया है।