Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Oct, 2024 05:53 PM
बिहार के मंत्री नितिन नवीन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के साथ दो जिले के छह विधानसभा क्षेत्र का कलस्टर प्रभारी बनाया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाए जाने के बाद मंत्री नितिन नवीन ने...
पटना: बिहार के मंत्री नितिन नवीन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के साथ दो जिले के छह विधानसभा क्षेत्र का कलस्टर प्रभारी बनाया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाए जाने के बाद मंत्री नितिन नवीन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता हेमंत सोरेन की भ्रष्ट सरकार से पूरी तरह से परेशान हो चुकी है और आगामी चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलेगा।
'बीजेपी में परिवारवाद जैसी कोई परंपरा नहीं'
नवीन ने जोर देते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह उसे पूरी तरह निभाएंगे और झारखंड में एनडीए की सरकार बनाएंगे। राष्ट्रीय जनता दल द्वारा बीजेपी पर परिवारवाद के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए नितिन नवीन ने कहा कि बीजेपी में परिवारवाद जैसी कोई परंपरा नहीं है।
मंत्री नितिन नवीन ने स्पष्ट किया कि अर्जुन मुंडा के चुनाव न लड़ने के बाद भी उनके परिवार को टिकट देना परिवारवाद नहीं है, जबकि विपक्षी दलों में एक ही परिवार के कई लोग राजनीति में सक्रिय हैं।