Edited By Ramanjot, Updated: 20 Mar, 2025 05:49 PM

दरअसल, 11 मार्च की सुबह आलमनगर के रतवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनिया बासा में मकई के खेत में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। मृतक की पहचान पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र गढ़िया निवासी हिसाबी मंडल के बेटे संजीव...
Madhepura Crime: बिहार के मधेपुरा जिले में एक प्रेमिका ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। युवती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को भी आधा काट दिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।
मकई के खेत में बरामद हुआ शव
दरअसल, 11 मार्च की सुबह आलमनगर के रतवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनिया बासा में मकई के खेत में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। मृतक की पहचान पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र गढ़िया निवासी हिसाबी मंडल के बेटे संजीव कुमार के रूप में हुई थी। बताया जा रहा है कि संजीव कुमार का खुशबू नाम की लड़की के साथ प्रेम-प्रंसग चल रहा था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। इसके चलते खुशबू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी। हत्या के बाद उन्होंने शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी खुशबू को किया गिरफ्तार
वहीं शव मिलने के बाद दो दिन बाद यानी 13 मार्च को इस मामले में आलमनगर (रतवारा) में मुकदमा दर्ज किया गया। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। पुलिस की इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुरैनी थाना क्षेत्र के तेरासी वार्ड संख्या 11 निवासी विजय साह की बेटी खुशबु कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
बॉयफ्रेंड के पास मेरी अश्लील फोटो और वीडियो- खुशबू
गिरफ्तारी के बाद खुशबू ने बताया कि बॉयफ्रेंड के पास मेरी अश्लील फोटो और वीडियो थी। जब उसने मुझे किसी और के साथ बात करते हुए पकड़ लिया तो वह वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इस वजह से उसकी हत्या कर दी गई।