Edited By Harman, Updated: 24 Mar, 2025 12:27 PM

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के योगापट्टी थाना के पिपरा कचहरी टोला में सड़क दुर्घटना मे तीन लोगों की हुई मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गयी। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों में चीख -पुकार मच गई।
West Champaran Road Accident: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के योगापट्टी थाना के पिपरा कचहरी टोला में सड़क दुर्घटना मे तीन लोगों की हुई मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गयी। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों में चीख -पुकार मच गई।
बारात का स्वागत करने गए थे चाचा भतीजा
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पिपरा कचहरी टोला में रविवार की रात देवनाथ प्रसाद की लड़की की शादी थी। शादी के लिये बारात जनवासे से दरवाजे के लिये चली। बारात का स्वागत करने के लिये लिये देवनाथ प्रसाद के पुत्र जयप्रकाश कुमार और जयप्रकाश के चाचा शिवनाथ प्रसाद गये थे। उसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने जयप्रकाश एवं शिवनाथ प्रसाद को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में शिवनाथ और जयप्रकाश घायल हो गए, साथ ही बाइक सवार रमाकांत एवं एक अन्य युवक भी घायल हो गया।
चाचा भतीजा समेत तीन की मौत
सूत्रों ने बताया कि परिजन घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान शिवनाथ प्रसाद, जयप्रकाश कुमार एवं रमाकांत की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल बिट्टू राम की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। लड़की की शादी कराकर विदाई कर दी गयी है। पोस्टमॉटर्म कराने के बाद पुलिस ने शवों को परिजनो को सौंप दिया है।