Edited By Ramanjot, Updated: 25 Apr, 2025 04:35 PM

विभाग ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना' के तहत बिजली उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी के लिए कुल 15,995 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। यह राशि अप्रैल 2025 से...
Bihar Electricity Bill: बिहार सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में लोगों को उनके बिजली पर 15995 करोड़ रुपए का अनुदान देगी। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है।
विभाग ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना' के तहत बिजली उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी के लिए कुल 15,995 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। यह राशि अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक हर महीने 1,332.92 करोड़ रुपए की दर से दी जाएगी। यह पूरा भुगतान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के माध्यम से सीधे एनटीपीसी लिमिटेड को किया जाएगा।