Edited By Ramanjot, Updated: 25 Apr, 2025 12:51 PM
Bihar Crime News: मृतका की पहचान बेनीबाद थाना अंतर्गत पिरौंछा गांव निवासी स्व. रामबाबू राम की बेटी रीमा के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि रीमा मंगलवार देर शाम से लापता थी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद...
Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां 16 साल की किशोरी की नृशंस हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पहले ने किशोरी के दोनों पैरों में लोहे की कीलें ठोकी, फिर शरीर पर नमक छिड़ककर नदी के किनारे दफना दिया। वहीं गुरुवार को गायघाट थाना क्षेत्र के महुआरा गांव में शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतका की पहचान बेनीबाद थाना अंतर्गत पिरौंछा गांव निवासी स्व. रामबाबू राम की बेटी रीमा के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि रीमा मंगलवार देर शाम से लापता थी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने बुधवार को थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
वहीं गुरुवार को गायघाट थाना क्षेत्र के महुआरा गांव में रीमा का शव बरामद किया गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है। इसके साथ ही पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।