Edited By Harman, Updated: 25 Apr, 2025 12:13 PM

NEET एग्जाम पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ समय पहले पटना पुलिस ने संजीव मुखिया पर तीन लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था। बताया जा रहा है कि बिहार एसटीएफ...
Sanjeev Mukhiya Arrested: NEET एग्जाम पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ समय पहले पटना पुलिस ने संजीव मुखिया पर तीन लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था। बताया जा रहा है कि बिहार एसटीएफ ने गुरूवार शाम पटना से संजीव मुखिया को अरेस्ट किया है।
बता दें कि नालंदा के एक सरकारी कॉलेज के पूर्व तकनीकी सहायक संजीव मुखिया नीट (यूजी -चिकित्सा प्रवेश परीक्षा) 2024 पेपर लीक का मास्टरमाइंड रहा है । उस पर मार्च 2024 में आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएसएसी) शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-3) पेपर लीक मामले में लिप्त रहने का आरोप है। जांच से पता चला है कि संजीव मुखिया का गिरोह बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान सहित कई राज्यों में सक्रिय है। माना जाता है कि यह गिरोह हरियाणा में पशु चिकित्सकों और अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती परीक्षाओं तथा उत्तर प्रदेश में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक के लिए भी जिम्मेदार है।