"पंचायत प्रतिनिधियों के हक छीने जा रहे, PM मोदी की सभा के लिए उन्हें चिट्ठी जारी कर धमकाया गया: तेजस्वी यादव

Edited By Ramanjot, Updated: 25 Apr, 2025 10:41 AM

rights of panchayat representatives are being snatched away tejashwi

राजद के राज्य कार्यालय में गुरूवार को पंचायती राज दिवस के अवसर पर पंचायती राज प्रकोष्ठ की ओर से विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी ने की जबकि संचालन...

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार पर हमला बोला और कहा कि सरकार प्रदेश में अधिकारियों के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को डरा रही है और उनके हक और अधिकार को छीना जा रहा है। 

"सरकार नहीं चाहती कि पंचायतों को मजबूत किया जाए"
राजद के राज्य कार्यालय में गुरूवार को पंचायती राज दिवस के अवसर पर पंचायती राज प्रकोष्ठ की ओर से विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी ने की जबकि संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष देवकुमार यादव ने किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में अफसरों के माध्यम से सरकार पंचायत प्रतिनिधियों को डराने का काम कर रही है और उनके हक और अधिकार को छीनने का काम किया जा रहा है। सरकार नहीं चाहती है कि पंचायतों को मजबूत किया जाए। 

"पंचायत प्रतिनिधियों को चिट्ठी जारी कर धमकाया गया"
तेजस्वी यादव ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार को छीनकर सरकार पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर करना चाहती है। इसके खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने धरना प्रदर्शन भी किया, लेकिन मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों को डरा-धमकाकर प्रधानमंत्री की सभा में आने के लिए मजबूर कर दिया गया। इसके लिए पंचायती राज विभाग की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चिट्ठी जारी कर फरमान सुनाया गया है और डराने-धमकाने की लगातार कार्रवाई हो रही है।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!