अब भागलपुर, बांका और मुंगेर के खेतों को मिलेगा गंगाजल, कार्ययोजना तैयार; लाखों किसानों को मिलेगी सुविधा

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Apr, 2025 05:35 PM

now the fields of bhagalpur banka and munger will get ganga water

भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को बताया कि राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी सिंचाई योजना के लिए जिले के सुल्तानगंज से गंगा नदी के पानी को पाइप लाइन के जरिए दो जलाशय में पहुंचाने के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की टीम ने...

Bhagalpur: बिहार के भागलपुर, बांका और मुंगेर जिलों के किसानों को सिंचाई की सुविधा मुहैय्या कराने के उद्देश्य से गंगा नदी से जलाशय में पानी लाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को बताया कि राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी सिंचाई योजना के लिए जिले के सुल्तानगंज से गंगा नदी के पानी को पाइप लाइन के जरिए दो जलाशय में पहुंचाने के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की टीम ने स्थल सर्वेक्षण किया है। उन्होंने बताया कि टीम ने सुल्तानगंज प्रखंड के कमरगंज गांव के पास संभावित कार्यस्थल का मुआयना करने के बाद बांका जिले के बडुआ हनुमना और मुंगेर जिले के खड़गपुर जलाशय के मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। इसके अलावा सुल्तानगंज से दोनों जलाशयों में गंगा के पानी की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन कार्य पर विचार विमर्श किया गया है।

डॉ. चौधरी ने बताया कि इस सिलसिले में सुल्तानगंज से गंगा किनारे पानी निकासी के चैनल का निर्माण किया जाएगा, जो करीब 32 किलोमीटर लंबा होगा और दोनों जलाशयों से जुड़ा रहेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जुलाई से अक्टूबर तक उक्त चैनल के जरिए गंगा के पानी को जलाशय में पहुंचाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि सुखाड़ के समय भागलपुर, बांका और मुंगेर जिलों के करीब छह प्रखंडों के लाखों किसानों को सिंचाई के लिए जलाशय से गंगा का पानी मुहैय्या कराया जाएगा। साथ ही खेत तक पटवन के लिए भरपूर पानी की सुविधा मिलेगी। 

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

186/1

14.1

Punjab Kings

245/6

20.0

Sunrisers Hyderabad need 60 runs to win from 5.5 overs

RR 13.19
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!