Edited By Ramanjot, Updated: 30 Jul, 2025 09:18 PM

कृषि विभाग, बिहार के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने आज कृषि भवन, पटना स्थित सभाकक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी प्रमंडलीय एवं जिला स्तरीय कृषि और उद्यान अधिकारियों के साथ शारदीय (खरीफ) 2025 की समीक्षात्मक बैठक की।
पटना:कृषि विभाग, बिहार के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने आज कृषि भवन, पटना स्थित सभाकक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी प्रमंडलीय एवं जिला स्तरीय कृषि और उद्यान अधिकारियों के साथ शारदीय (खरीफ) 2025 की समीक्षात्मक बैठक की।
बैठक में शारदीय (खरीफ) फसलों की स्थिति, विशेष रूप से धान व मक्का की रोपनी, वर्षापात, बीज वितरण, उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण, कालाबाजारी की रोकथाम तथा उद्यान निदेशालय द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
प्रधान सचिव ने बताया कि अब तक राज्य में धान की रोपनी 24,23,147 हेक्टेयर में पूरी हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। मक्का की बुआई 2,28,765 हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि कुल फसलों का आच्छादन 28,53,142 हेक्टेयर तक पहुँच चुका है।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जिलों में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही कालाबाजारी को रोकने हेतु जिला स्तर पर छापामारी तेज की जाए। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे उर्वरक की मांग और आपूर्ति की स्थिति का प्रतिदिन अनुश्रवण करें।

प्रधान सचिव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रस्तावित 20वीं किस्त के वितरण कार्यक्रम की भी समीक्षा की।
बैठक में उद्यान निदेशालय द्वारा वितरित किए जा रहे केले के पौध की गुणवत्ता पर बल देते हुए प्रधान सचिव ने कहा कि किसानों को जो पौधे दिए जा रहे हैं, वे उच्चतम गुणवत्ता के हों, ताकि उत्पादन और आमदनी दोनों में वृद्धि हो सके।
अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करें, किसानों से सीधे संवाद स्थापित करें और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।
बैठक में विशेष सचिव, कृषि विभाग डॉ. वीरेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य बीज निगम निर्मल कुमार, अपर सचिव कल्पना कुमारी सहित सभी प्रमंडलीय संयुक्त निदेशक (शस्य), प्रमंडलीय संयुक्त निदेशक (उद्यान), जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला उद्यान पदाधिकारी वर्चुअली उपस्थित थे।