130 करोड़ की लागत से 10 जिलों में होगा पथ एवं पुलों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार, मंत्री नितिन नवीन बोले- यातायात सुविधा देने के लिए...

Edited By Swati Sharma, Updated: 31 Jul, 2025 01:44 PM

construction and renovation of roads and bridges will be done in 10 districts of

Patna News: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने राज्य योजना मद से 11 विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की है। नवीन ने बताया कि 10 जिलों में पथ एवं पुलों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार के लिए करीब 130 करोड़ की राशि की प्रशासनिक...

Patna News: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने राज्य योजना मद से 11 विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की है। नवीन ने बताया कि 10 जिलों में पथ एवं पुलों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार के लिए करीब 130 करोड़ की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि इस योजनाओं के जरिए राज्य की आधारभूत संरचनाओं को मजबूती मिलेगी, साथ ही सड़क संपर्कता अधिक सुविधाजनक होगी।

पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पथ निर्माण विभाग विकसित बिहार की ओर आगे बढ़ते हुए लगातार निर्णायक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि राजधानी पटना में सड़क अधोसंरचना को गति देने के उद्देश्य से विभाग ने हाल ही में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन योजनाओं को लागू करने के लिए करीब 130 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है, जिससे 10 जिलों के विभिन्न इलाकों में पथ एवं पुल निर्माण, चौड़ीकरण और सतह नवीकरण का कार्य होगा।

बिहार सरकार नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात सुविधा देने के लिए समर्पित- Nitin Naveen
नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने कहा कि राज्य सरकार का स्पष्ट उद्देश्य है कि बिहार के सभी जिलों को मजबूत एवं गुणवत्तापूर्ण सड़कों से जोड़ा जाए, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, बाजार, प्रशासन और परिवहन तक आम जनता की आसान पहुंच सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा शहर की कई पथों का कायाकल्प करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। साथ ही सड़क संपर्कता के विकास की दिशा में सरकार विशेष रूप से ध्यान दे रही है। बिहार सरकार नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात सुविधा देने के लिए समर्पित है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!