Edited By Ramanjot, Updated: 28 Jul, 2025 08:00 AM

बिहार में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। बीती रात से राज्य के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है।
Bihar Rain Alert Today:बिहार में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। बीती रात से राज्य के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को राज्य के पांच जिलों के लिए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है, जबकि दक्षिण बिहार के इलाकों में अपेक्षाकृत कम बारिश हो सकती है। राजधानी पटना समेत भोजपुर, बक्सर, बेगूसराय और खगड़िया में रुक-रुक कर बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।
वहीं जिन पांच जिलों के लिए खास तौर पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें वैशाली, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा और सीतामढ़ी शामिल हैं। इन इलाकों में स्थानीय स्तर पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही बिजली की चमक और मेघ गर्जन की स्थिति भी बन सकती है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
सोमवार की सुबह तक पटना सहित 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इसमें पटना के अलावा सारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, गया, नालंदा, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सीवान जैसे जिले शामिल हैं। इसके अलावा रोहतास, अरवल, जहानाबाद, सहरसा और सुपौल में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
बीते रविवार को राज्य में कहीं भी भारी बारिश दर्ज नहीं की गई, लेकिन कुछ जिलों में मध्यम से हल्की बारिश हुई। सबसे अधिक वर्षा समस्तीपुर में 29 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जबकि लखीसराय में 25.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा भभुआ और मुजफ्फरपुर में 23.02, गया और बांका में 20, पटना के खुसरूपुर में 19.4, औरंगाबाद में 17.6 और फतुहा में 17.4 मिलीमीटर वर्षा हुई। जमुई में 14.4 मिलीमीटर, खगड़िया में 13.8, वैशाली में 12.4, पूर्णिया में 11.3 और रोहतास में 11 मिलीमीटर की हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई।
तापमान की बात करें तो रविवार को राज्य में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। पटना में अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि शनिवार की तुलना में 0.5 डिग्री ज्यादा था। सबसे अधिक तापमान दरभंगा और वाल्मीकिनगर में 35 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य भर का औसत तापमान करीब 33 डिग्री के आसपास बना रहा, जिससे उमस भरी गर्मी भी महसूस की गई।