Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Jan, 2025 01:07 PM
बिहार के गया शहर में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) छात्रों के समर्थन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थक सड़कों पर उतर आये और उन्होंने सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम कर रहे यादव के समर्थक राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि...
गया: बिहार के गया शहर में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) छात्रों के समर्थन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थक सड़कों पर उतर आये और उन्होंने सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
'हमलोग बीपीएससी छात्रों के समर्थन में सड़क जाम कर रहे'
सड़क जाम कर रहे यादव के समर्थक राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि हमलोग बीपीएससी छात्रों के समर्थन में सड़क जाम कर रहे हैं। यादव के नेतृत्व में राज्यव्यापी आंदोलन किया जा रहा है। हमलोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग और रेल चक्का जाम करने का काम किया है। जिस तरह से बीपीएससी के छात्रों पर लाठी-डंडे बरसाए गए, हमलोग इसकी कड़ी निंदा करते हैं।
'सरकार छात्रों की मांगों को पूरा करें'
कन्हैया ने कहा, "सरकार छात्रों की मांगों को पूरा करें। बीपीएससी की दोबारा परीक्षा ली जाए। यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो और व्यापक आंदोलन किया जाएगा, साथ ही पूरे बिहार को बंद कराया जाएगा।"