Edited By Harman, Updated: 22 Apr, 2025 09:41 AM

बिहार के पटना में बदमाशों ने आतंक मचा रखा है। अपराधियों ने सोमवार देर शाम बस ड्राइवर को गोली मार मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस घटना में एक अन्य शख्स भी घायल हो गया।
Patna Bus Driver Murder: बिहार के पटना में बदमाशों ने आतंक मचा रखा है। अपराधियों ने सोमवार देर शाम बस ड्राइवर को गोली मार मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस घटना में एक अन्य शख्स भी घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के मसौढ़ी मोड़ की है। मृतक बस चालक की पहचान दुष्यंत मिश्रा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बस चालक दुष्यंत मिश्रा यात्रियों से भरी बस बेतिया लेकर जा रहे थे। इसी बीच जीरो माइल के पास पहले से घात लगाए पांच की संख्या में बदमाश मौजूद थे। बदमाशों ने बस को रोक चालक पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। अपराधियों ने चार से पांच राउंड फायरिंग की। बस चालक को तीन गोलियां लगी जिससे दुष्यंत मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान बस में सवार एक यात्री के पैर में भी गोली लगी है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया है।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में गंभीरता से जुट गई है।