Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Dec, 2025 12:59 PM

Araria Crime News: बिहार के अररिया जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बदमाशों ने यूपी की टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के...
Araria Crime News: बिहार के अररिया जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बदमाशों ने यूपी की टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
स्कूटी से स्कूल जा रही थीं शिक्षिका
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के नरपतगंज प्रखंड का है। मृतका शिक्षिका शिवानी वर्मा (28) उत्तर प्रदेश की रहने वाली थीं और अररिया जिले के नरपतगंज स्थित प्रखंड अंतर्गत खाबदा कन्हैली मध्य विद्यालय में पढ़ाती थीं। वो नरपतगंज में किराए के मकान में रहती थीं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह शिवानी रोज की तरह अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थीं, तभी रास्ते में बदमाशों ने उसको गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ी। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जाता है कि शिक्षिका की कुछ दिन पहली ही सगाई हुई थी।