Edited By Swati Sharma, Updated: 23 Jan, 2024 12:23 PM

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) से विवाद को लेकर पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पहले जान जरूरी है, उसके बाद कुछ भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिनको दिक्कत है, वो सीआरपीसी का अध्ययन...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) से विवाद को लेकर पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पहले जान जरूरी है, उसके बाद कुछ भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिनको दिक्कत है, वो सीआरपीसी का अध्ययन करें।
चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए दंडाधिकारी को शक्तियां मिली है। हर किसी का अपना क्षेत्राधिकार है और उसी के तहत हमने आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि टकराव की बात नहीं हैं। हमने पत्र लिखकर जवाब दे दिया है। बता दें कि ठंड को देखते हुए जिलों के जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। इस पर केके पाठक ने कड़ा ऐतराज जताया है और जिलाधिकारियों को बिना अनुमति स्कूलों को बंद करने से रोक दिया है।
यह भी पढ़ेंः- पटना DM चंद्रशेखर और केके पाठक में ठनी, जिलाधिकारी ने स्कूलों को खोलने की अनुमति देने से किया इंकार
हालांकि इसके बीच ठंड और शीतलहर को देखते हुए नालंदा और पटना के डीएम ने छुट्टी का आदेश दे दिया, जिसके बाद सोमवार (22 जनवरी) को शिक्षा विभाग की ओर से नया फरमान जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि डीएम के आदेश को नहीं मानकर सरकारी स्कूलों को खुलवाया जाए। वहीं, इसके बाद पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने पत्र का जवाब दिया है। पटना डीएम ने स्कूलों को खोलने की अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया है।