Bihar Vidhan Sabha: 17वीं विधानसभा के अंतिम सत्र का समापन, भावुक हुए स्पीकर नंद किशोर, बोले- ‘‘कलह इतनी तीव्र नहीं....

Edited By Ramanjot, Updated: 25 Jul, 2025 05:02 PM

bihar vidhan sabha concluding last session of 17th assembly

नंद किशोर यादव ने एक कविता सुनाई, जिसका सार यह है, ‘‘कलह इतनी तीव्र नहीं होनी चाहिए कि विवाद में शामिल लोगों के गुजर जाने के बाद भी शत्रुता जारी रहे।' सत्र समापन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता यादव और अधिक विवाद के मूड में नहीं...

Bihar Vidhan Sabha Monsoon session: बिहार विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया। राज्य में इस साल के अंत में चुनाव होने है और ऐसे में माना जा रहा है कि यह मौजूदा विधानसभा का आखिरी सत्र था। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव (Nand Kishore Yadav) ने एक भावुक भाषण दिया। इस सत्र के दौरान मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई थी। 

"चाहे जो भी हो, लोकतंत्र की लौ हमेशा प्रज्वलित रहेगी'' 
नंद किशोर यादव ने एक कविता सुनाई, जिसका सार यह है, ‘‘कलह इतनी तीव्र नहीं होनी चाहिए कि विवाद में शामिल लोगों के गुजर जाने के बाद भी शत्रुता जारी रहे।'' सत्र समापन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता यादव और अधिक विवाद के मूड में नहीं दिखे क्योंकि जब पार्टी के सहयोगी प्रेम कुमार कुछ सदस्यों की शिकायत करने के लिए अपनी सीट से उठे तो उन्होंने उन्हें फटकार लगाई। छह बार के विधायक यादव ने सदन में कहा, ‘‘जब नई विधानसभा चुनी जाएगी, तो हम अपने कई सम्मानित सदस्यों को वापस आते हुए देख सकते हैं, लेकिन कुछ नए चेहरे भी होंगे। चाहे जो भी हो, लोकतंत्र की लौ हमेशा प्रज्वलित रहेगी।'' 

"आप मुझे अपनी यादों से मिटा नहीं पाएंगे''
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सभी सदस्यों का आचरण अनुकरणीय रहा है, और यह परंपरा जारी रहे। मैंने इस सदन को निष्पक्ष रूप से चलाने का प्रयास किया है, लेकिन यदि मेरे आचरण से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं क्षमा चाहता हूं।'' वह करीब डेढ़ वर्ष पहले इस पद के लिए चुने गए थे। वरिष्ठ नेता ने अपने संबोधन का समापन एक अन्य पंक्ति से किया,‘‘हो सकता है कि मुझमें इतने गुण न हों कि आप मुझे याद रखें। फिर भी मुझे विश्वास है कि आप मुझे अपनी यादों से मिटा नहीं पाएंगे।'' इसके बाद, सदस्य पृष्ठभूमि में बज रहे ‘‘बिहार गीत'' के सम्मान में खड़े हो गए,जो राज्य के लंबे इतिहास का गुणगान करता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!