पटना पहुंचे भूपेंद्र यादव ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- ब्लैक होल' में चला गया इंडिया गठबंधन

Edited By Ramanjot, Updated: 17 Feb, 2025 06:19 PM

bhupendra yadav targeted the opposition

भूपेंद्र यादव ने सोमवार को बिहार भाजपा और बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) द्वारा केंद्रीय बजट पर आयोजित परिचर्चा के दौरान बीआईए के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यदि विपक्ष को बजट में कुछ भी सकारात्मक नहीं दिखता तो जनता भी उन्हें...

पटना: केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए आज कहा कि केंद्रीय बजट (Budget)  की आलोचना करने वाला इंडिया ब्लॉक ‘ब्लैक होल' (अस्तित्व मिटना) में चला गया है।

भूपेंद्र यादव ने सोमवार को बिहार भाजपा और बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) द्वारा केंद्रीय बजट पर आयोजित परिचर्चा के दौरान बीआईए के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यदि विपक्ष को बजट में कुछ भी सकारात्मक नहीं दिखता तो जनता भी उन्हें अनदेखा करेगी।' उन्होंने इंडिया गठबंधन की नकारात्मक प्रतिक्रिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इंडिया ब्लॉक ‘ब्लैक होल' में चला गया है। 

"केंद्रीय बजट 2025-26 ऐतिहासिक"
केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में पेश केंद्रीय बजट 2025-26 को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में किसान अन्न धन योजना के तहत कम उपज वाले जिलों पर ध्यान दिया गया है। साथ ही एमएसएमई क्षेत्र के विशेष विकास की योजनाएं भी इसमें शामिल की गई हैं। देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुद्दढ़ करने के लिए 200 जिलों में डे-केयर कैंसर अस्पताल खोलने की योजना बनाई गई है, जिसे अगले तीन वर्षों में देशभर में विस्तारित किया जाएगा।

"दीर्घकालिक द्दष्टि के साथ कार्य कर रही मोदी सरकार"
यादव ने कहा कि सरकार भविष्य की तकनीकों और चिकित्सा क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए देश के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में 6500 नई सीटें जोड़ रही है। चिकित्सा के यूजी और पीजी स्तर पर 10 हजार नई सीटें बढ़ाई जाएंगी जबकि अगले पांच वर्षों में 75 हजार अतिरिक्त सीटें जोड़ी जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि मोदी सरकार दीर्घकालिक द्दष्टि के साथ कार्य कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!