Patna News: पटना नगर निगम का मॉडर्न शौचालय तैयार, जानिए क्या-क्या मिलेगी सुविधा

Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Apr, 2025 10:58 AM

patna municipal corporation s modern toilet is ready

Patna News: बिहार में पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) ने शहर में मॉडर्न शौचालय (Modern Toilet) का निर्माण कराया है, जिसका लाभ अब आमजन भी ले सकेंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए जीएफसी (गार्बेज फ्री सिटी) एवं वाटर प्लस (Water Plus) की टीम...

Patna News: बिहार में पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) ने शहर में मॉडर्न शौचालय (Modern Toilet) का निर्माण कराया है, जिसका लाभ अब आमजन भी ले सकेंगे।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए जीएफसी (गार्बेज फ्री सिटी) एवं वाटर प्लस (Water Plus) की टीम आने वाली है, जिसको लेकर निरंतर तैयारियां की जा रही है। पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) कर्मियों को दिशा निर्देश दिए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में अब सेल्फी विद शौचालय इस अभियान को शुरू किया जा रहा है।

आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस शौचालय में सेल्फी जोन भी तैयार किया गया है। इसके साथ ही पटना नगर निगम द्वारा सेल्फी विद शौचालय कैंपेन (Selfie with Toilet Campaign) का 15 अप्रैल से आयोजन किया जा रहा है। जहां आमजन इस शौचालय का लाभ उठाने के साथ-साथ बेहतरीन से बने सेल्फी कॉर्नर में सेल्फी लेकर अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक एवं एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सकेंगे। गौरतलब है कि यह सुविधा पर पहली बार पटना नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है कैंपेन से जुड़कर शहरवासी स्वच्छ पटना की मुहिम को आगे बढ़कर शहर का मान बढ़ाएंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!