सारेगामा हम भोजपुरी की 5 फिल्मों में नजर आएंगे पवन सिंह, CMD विक्रम मेहरा ने की घोषणा

Edited By Nitika, Updated: 03 Aug, 2023 12:51 PM

pawan singh will be seen in 5 bhojpuri films

भोजपुरी सिने जगत में सबों के दिलों पर राज करने वाले और पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह जल्द ही सारेगामा हम भोजपुरी की पांच फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

 

पटनाः भोजपुरी सिने जगत में सबों के दिलों पर राज करने वाले और पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह जल्द ही सारेगामा हम भोजपुरी की पांच फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसकी घोषणा सारेगामा म्यूजिक कंपनी के सीएमडी विक्रम मेहरा ने की।

पवन सिंह की पांचों फिल्मों का निर्माण सारेगामा यूडली फिल्म्स के साथ मिलकर करेगी। इन सभी फिल्मों की प्रस्तुति सारेगामा हम भोजपुरी के बैनर से होने वाली है। यह जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन सिंह व यूडली फिल्म्स के सिद्धार्थ की मौजूदगी में विक्रम मेहरा ने दी। इस अवसर पर मशहूर संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा, निर्माता-निर्देशक अनंजय रघुराज, सुशील उपाध्याय, अरविंद चौबे, विष्णु शंकर बेलु, अनुराग मिश्रा, अभिनेत्री शुभी शर्मा, डिंपल सिंह, अभिनेता केके गोस्वामी, राघव नैयर, सारेगामा हम के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा और पीआरओ रंजन सिन्हा भी मौजूद रहे।

PunjabKesari

बता दें कि पवन सिंह को जिन पांच फिल्मों के लिए सारेगामा कैंप में एंट्री मिली है, उन फिल्मों के नाम हैं - हिदायत खान, योगी, रुद्र, सनक और बिहार। यह सभी फिल्में अलग-अलग हैं। इसके लिए पवन सिंह ने सारेगामा हम भोजपुरी के साथ-साथ सारेगामा के सीएमडी विक्रम मेहरा और बद्रीनाथ झा का भी आभार व्यक्त किया है। पवन सिंह ने कहा कि इस फिल्म के लिए उत्साहित हैं। काम हमारे लिए पूजा है। चाहे वह सिंगिंग हो या एक्टिंग हो हम पूरी तन्मयता के साथ इसे करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जिस सेट पर जाता हूं और वहां काम हो रहा होता है तो उसे स्थान पर मुझसे ज्यादा कोई स्पीड दिखा दे तो मैं मान लूं। सेट पर मुझसे बेहतर काम कोई नहीं कर सकता है।

पवन सिंह ने कहा कि सारेगामा कंपनी ने सोच से आगे बढ़कर काम किया है। इनकी टीम बेहद जबरदस्त है और इस वजह से इनका जो भी प्रोजेक्ट मार्केट में आया, उसने तहलका मचा दिया। हमारा भी कोलैबोरेशन इतिहास क्रिएट करेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!