Edited By Ramanjot, Updated: 03 Aug, 2025 09:51 PM

भोजपुर जिले की तरारी थाना पुलिस को नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने 22.8 किलोग्राम गांजा और ₹4,90,800 नकद बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
आरा:भोजपुर जिले की तरारी थाना पुलिस को नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने 22.8 किलोग्राम गांजा और ₹4,90,800 नकद बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दण्डाधिकारी के नेतृत्व में की गई, जिससे क्षेत्र में नशे के धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
तरारी थाना क्षेत्र में दिनांक 03 अगस्त 2025 को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा रखे हुए है। सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष, तरारी और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की। मौके से एक व्यक्ति को गांजा और कैश के साथ धर दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
भोला महतो, पिता – धर्मराज सिंह
निवासी – गांव जेठवार, थाना – तरारी, जिला – भोजपुर (बिहार)
बरामद सामान
गांजा – 22.8 किलोग्राम (बिहार एलिस गांजा)
नकद राशि – ₹4,90,800 (चार लाख नब्बे हजार आठ सौ रुपये)
इस पूरे मामले में संबंधित धाराओं के तहत अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। भोजपुर पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में नशे के नेटवर्क पर करारा प्रहार माना जा रहा है।