'ऑपरेशन नया सवेरा' : हमसे कहा गया फिल्म में काम मिलेगा... मगर आर्केस्‍ट्रा में बेच दिया…

Edited By Ramanjot, Updated: 05 Aug, 2025 11:09 PM

operation naya savera bihar

झे कहा गया कि एक एल्बम की शूटिंग है,वहीं मुझे काम करना है…! शूटिंग पटना में होगी, कपड़े भी मिलेंगे और पैसा भी। लेकिन जब आई तो स्पा में बंद कर दिया गया...

पटना:‘मुझे कहा गया कि एक एल्बम की शूटिंग है,वहीं मुझे काम करना है…! शूटिंग पटना में होगी, कपड़े भी मिलेंगे और पैसा भी। लेकिन जब आई तो स्पा में बंद कर दिया गया... फोन छीन लिया... हमें बाहर जाने की इजाजत नहीं थी और परिवार से बात की। लेकिन जो कुछ हुआ यहां मेरे साथ हुआ वो मैं बता नहीं सकती… ये शब्द हैं उस 15 साल की नाबालिग के हैं, जिसे राजधानी पटना के एक पॉश इलाके में चल रहे स्पा से मुक्त कराया गया है। ये लड़की उन सैकड़ों मासूमों में से एक है जिसे ‘ऑपरेशन नया सवेरा’ के तहत तस्करी और देह व्यापार के से धंधे निकाला गया है। ये बच्‍ची पड़ोसी देश नेपाल की है। 

नेपाल से लाकर स्‍पा में बंद कर दिया…

एक पीड़ि‍त पूजा (काल्‍पनिक नाम) का कहना है कि उसे नेपाल से लाया गया। प्रलोभन ये दिया गया कि उसे पटना में काम मिलेगा। उसका जीवन अच्‍छा होगा और वो परिवार के लोगों की भी आर्थिक मदद कर पाएगी। लेकिन उसे लाकर यहां एक स्‍पा के कमरे में बंद कर दिया गया। पूजा ने बताया कि उसके साथ मारपीट की गई और देह व्‍यापार के धंधे में धकेल दिया गया। लेकिन अब उसे ऑपरेशन सवेरा के तहत मुक्‍त करा लिया गया है। पूजा ने बताया कि अब उसे एक बार फिर से नई जिंदगी मिली है। 

मुझे हिरोइन बनाने के नाम पर ऑर्केस्‍ट्रा में बेचा गया

बताते चलें कि राज्यभर में करीब 3,500 ऑर्केस्ट्रा संचालित हो रहे हैं। जिनमें से ज्‍यादातर ऑर्केस्‍ट्रा में अवैध गतिविधियां होतीं हैं। एक अन्‍य मुक्‍त कराई गई नाबालिग लड़की का कहना है कि उसे हिरोइन बनाने का झांसा दिया गया था। सोमा (काल्‍पनिक नाम) ने बताया कि अच्‍छे कपड़े और आरामदायक लाइफ मिलेगी। लेकिन उसे सारण में चल रहे एक ऑर्केस्‍ट्रा में लाकर बेच दिया गया। सोमा नेपाल की रहने वाली है। 

इन राज्‍यों से हो रही ह्यूमन ट्रैफिकिंग!

सोमा ने बताया कि मनोरंजन के नाम पर चलने वाले ऑर्केस्‍ट्रा में अवैध काम होते हैं। ये अवैध देह व्‍यापार का अड्डा बना हुआ है। इन ऑर्केस्‍ट्रा में पश्चिम बंगाल, नेपाल, असम, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से लाई गई नाबालिग लड़कियों से अवैध धंधा कराया जाता है। इनमें से ज्‍यादातर लड़कियों को भोजपुरी एल्बम में काम दिलाने का झांसा देकर लाया गया है।

नहीं करना चाहती थी ये काम…: रीना

इधर, रीना (काल्‍पनिक नाम) ने बताया कि उसे भी पटना लाया गया। बताया गया कि यहां उसे काम मिलेगा। लेकिन उससे पटना के एक स्‍पा में काम के लिए लगा दिया गया। बाद में उससे वो काम कराया गया जिसे वो नहीं करना चाहती थी। रीना का कहना है कि स्‍पा में जिस्‍मफरोशी का अंधा करने के लिए उसे मजबूर किया गया। उसके साथ मारपीट की गई। उसका फोन छीन लिया गया और परिवार के सदस्‍यों से बात बात नहीं करने दिया जाता था। 

नेपाली दूतावास ने भेजा प्रशंसा पत्र

बिहार पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई है। ये अभियान बिहार के सीमावर्ती जिलों गोपालगंज और सीतामढ़ी में भी चलाया जा रहा है। जिसकी सराहना नेपाली दूतावास की ओर से की गई है। नेपाली दूतावास ने सारण एसपी की प्रशंसा करते हुए पत्र भेजा है। बताते चलें‍ कि सारण जिले ने राज्य स्तरीय अभियान के अलावा अपना विशेष कार्यक्रम ‘आवाज़ दो’ भी शुरू किया। इसका मकसद समाज के भीतर छिपी आवाजों को सामने लाना है।

बरामद बच्चों को यहां भेजा जाता है

बताते चलें कि, पुलिस की ओर से चलाए जा रहे बचाव अभियान के बाद सभी नाबालिगों को बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष पेश किया जाता है। जो उनके पुनर्वास और संरक्षण पर निर्णय लेती है। यदि परिवार से संपर्क संभव होता है, तो बरामद की गई लड़कियों को सौंप दिया जाता है, नहीं तो उन्‍हें नारी निकेतन या बालगृहों में इन्‍हें सुरक्षा दी जाती है।

सम्‍मानित होंगे बेहतर प्रदर्शन करने वाले

बिहार पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार एक्जीवीशन रोड के एक स्पा में छापेमारी कर दो नाबालिगों को मुक्त कराया गया है। इसके अलावा पटना के राजीवनगर में मौजूद एक बड़े होटल में भी छापेमारी की गई। इस छापेमारी में 5 नाबालिगों को बरामद किया। अब तक कुल 191 आरोपियों और तस्करों की गिरफ्तारी किया गया है। जिनमें 23 महिलाएं भी शामिल हैं। राज्य भर में मानव तस्करी, बाल वेश्यावृत्ति और अवैध ऑर्केस्ट्रा स्पॉट्स से नाबालिगों को मुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा है। जो  31 जुलाई से 14 अगस्त तक चलाया जाएगा। डीजीपी विनय कुमार के निर्देश पर ‘ऑपरेशन नया सवेरा’ चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो जिलों को स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस मुख्यालय स्तर से सम्मानित भी किया जाएगा।

कुछ प्रमुख कार्रवाई का आंकड़ा : 

  • पटना: कोतवाली थाना क्षेत्र के एक्जीबिशन रोड स्थित एक स्पा में छापेमारी, दो नाबालिग मुक्त।
  • राजीवनगर: एक होटल से 5 नाबालिगों की बरामदगी।
  • सारण: सहाजितपुर और बनियापुर में 9 लड़कियों को छुड़ाया गया, तीन गिरफ्तार। अब तक कुल 191 लड़कियों को मुक्त कराया गया, 24 एफआईआर, 69 गिरफ्तारियां।
  • गोपालगंज: 10 एफआईआर, 14 गिरफ्तारियां, 44 लड़कियां और 3 लड़के मुक्त।
  • सीतामढ़ी: नगर थाना क्षेत्र से 10 बच्चियों को छुड़ाया गया।
     

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!