Edited By Ramanjot, Updated: 09 Feb, 2025 06:37 PM
![pm kisan samman nidhi yojana 19th installment](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_35_403637577pmkisansammannidhiyojan-ll.jpg)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana )के तहत हर वर्ष किसानों को छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) के तहत हर वर्ष किसानों को छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि हर वर्ष तीन किस्तों में दी जाती है। इसको लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। अब तक 18 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है और अगली किस्त (PM Kisan Yojana 19th Installment) भी इसी महीने बिहार से जारी होगी। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने (PM Kisan Yojana 19th Installment Date) की 24 तारीख को बिहार के भागलपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कृषि से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और उसी दिन पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का वितरण भी करेंगे।
क्या है PM-KISAN Samman Nidhi योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक लाभकारी योजना है, जिसका पूरा वित्तपोषण भारत सरकार करती है। इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 में हुई थी। तब से सरकार देश के लाखों किसानों को इस स्कीम का फायदा दे रही है। इस योजना ,(PM Kisan Samman Nidhi) के तहत पात्र किसान को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
क्यों जरूरी है ई-केवाईसी?
ई-केवाईसी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि योजना का लाभ वास्तविक किसानों तक पहुंचे और इसमें किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी न हो। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि किसानों को बिना किसी बिचौलिए के सीधा लाभ मिले।
कैसे करें ई-केवाईसी
- अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो आप इन तरीकों से ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं।
- ओटीपी आधारित ई-केवाईसी: इसे पीएम-किसान पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा सकता है।
- बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी: यह कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और राज्य सेवा केंद्र (SSK) पर उपलब्ध है।
- फेस ऑथेंटिकेशन आधारित ई-केवाईसी: इसे पीएम किसान मोबाइल ऐप से किया जा सकता है, जिसे लाखों किसान उपयोग कर रहे हैं।
लाभार्थियों की लिस्ट में कैसे देखें अपना नाम
- आधिकारिक PM किसान वेबसाइट पर जाएं।
- लाभार्थी सूची पेज तक पहुंचें।
- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें।
- रिपोर्ट प्राप्त करें पर क्लिक करें और लाभार्थी सूची से अपना नाम देखें।