"सनातन का महासमुद्र है प्रयागराज महाकुंभ", संगम में डुबकी लगाने के बाद बोले गिरिराज सिंह

Edited By Ramanjot, Updated: 21 Feb, 2025 04:07 PM

prayagraj maha kumbh is the great sea of  sanatan  giriraj singh

गिरिराज ने भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की और शुभकामनाएं दी। गिरिराज सिंह प्रयागराज एयरपोर्ट से अरैल घाट पर बने वीआईपी डेक पहुंचे जहां त्रिवेणी संगम में उन्होंने स्नान किया। स्नान के उपरांत...

Giriraj Singh News: केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बिहार के बेगूसराय से भाजपा सांसद (BJP MP) गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने महाकुंभ को सनातनी आस्था का महासमुद्र करार दिया। संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद स्नान के दौरान हुई अनुभूति को दिव्य बताते हुए कहा कि उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान कर खुद को सौभाग्यशाली माना। 

गिरिराज ने भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की और शुभकामनाएं दी। गिरिराज सिंह प्रयागराज एयरपोर्ट से अरैल घाट पर बने वीआईपी डेक पहुंचे जहां त्रिवेणी संगम में उन्होंने स्नान किया। स्नान के उपरांत उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रयागराज सनातन धर्म का सागर है। अब तक 60 करोड़ लोग यहां पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। यहां की व्यवस्थाएं और साफ-सफाई बेहतरीन है। मेरा मानना है कि दुनिया में इससे बड़ा समागम कहीं नहीं हो सकता। इसके लिए मैं योगी जी और मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं। 

PunjabKesari

इसके बाद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि कुंभ एक महा उत्सव ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की दिव्य धारा है, जहां आस्था, श्रद्धा और अध्यात्म का पवित्र संगम होता है। पुण्य सलिला गंगा में डुबकी लगाने मात्र से हृदय निर्मल हो जाता है और मोक्ष की अनुभूति होती है। इस पावन अवसर पर कुम्भ स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मन आनंदित है, आत्मा तृप्त है, हर हर गंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!