Bihar News: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चयन प्रक्रिया और परियोजना कार्यान्वयन में प्रगति

Edited By Mamta Yadav, Updated: 08 Jan, 2025 11:49 PM

progress in selection process and project implementation under cm entrepreneur

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए चयन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है। इस योजना के तहत कुल 9247 लाभार्थियों का चयन किया गया, जिनमें से 7731 आवेदक आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर अंतिम रूप से चयनित हुए। शेष 1516...

Patna News: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए चयन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है। इस योजना के तहत कुल 9247 लाभार्थियों का चयन किया गया, जिनमें से 7731 आवेदक आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर अंतिम रूप से चयनित हुए। शेष 1516 आवेदनों को दस्तावेजों की कमी के कारण अस्वीकार कर दिया गया। 
PunjabKesari
चयनित लाभार्थियों के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण सात नामित प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से शुरू हो चुका है। यह प्रक्रिया राज्य के समावेशी विकास को बढ़ावा देने और लाभार्थियों को उद्यमिता के क्षेत्र में सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। 

प्रमुख निर्णय एवं स्वीकृतियां;-
1. नए लाभार्थियों का चयन
   कंप्यूटराइज्ड रैंडमाइजेशन पद्धति से नए लाभार्थियों का चयन किया किया जाना है। 
2. आरक्षित सूची का अद्यतन:-
   20% प्रतीक्षा सूची लाभार्थियों को अद्यतन कर चयन सूची में शामिल करने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ।

यह योजना राज्य के समावेशी विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभार्थियों को सशक्त कर उन्हें आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का अवसर दिया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!