Edited By Mamta Yadav, Updated: 28 Dec, 2024 01:49 AM
वैशाली के प्रभारी सचिव-सह-सचिव, उद्योग विभाग वंदना प्रेयषी ने शुक्रवार को वैशाली जिला के परिभ्रमण के क्रम में पहले नगवा ग्राम का भ्रमण किया। साथ ही गरौल, ओसवाल लॉजिस्टिक पार्क एवं हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया।
Hajipur News: वैशाली के प्रभारी सचिव-सह-सचिव, उद्योग विभाग वंदना प्रेयषी ने शुक्रवार को वैशाली जिला के परिभ्रमण के क्रम में पहले नगवा ग्राम का भ्रमण किया। साथ ही गरौल, ओसवाल लॉजिस्टिक पार्क एवं हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया। उसके बाद उद्योग सचिव ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभुकों के साथ जिला उद्योग केंद्र, वैशाली के कार्यालय में संवाद किया और पाया कि इस योजना के लाभुक बेहतर ढंग से कार्य कर रहे हैं। लाभुकों द्वारा क्रेडिट लिंकेज की चर्चा की गई। उद्योग सचिव ने जिला उद्योग केंद्र, हाजीपुर का भी निरीक्षण किया।
इसके साथ ही नए प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र की भूमि अधिग्रहण हेतु महुआ, राजापाकर और जंदाहा प्रखंड के चयनित स्थल का भी पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी विभागीय पदाधिकारी और क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद थे। समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रभारी सचिव ने पंचायत सरकार भवन, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान, हर घर नल जल योजना समेत अनेकों योजनाओं की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, निदेशक तकनीकी उद्योग विभाग शेखर आनंद, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीएम, हाजीपुर रामबाबू बैठा, एसडीएम, महुआ किशलय कुशवाहा, निदेशक, डीआरडीए अजीत कुमार, महा प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र स्नेहा समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।