Edited By Ramanjot, Updated: 03 Aug, 2025 08:13 PM
मुंगेर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक निजी होटल में छापेमारी कर दो पंजाब निवासी तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो अवैध पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस और 4 मैगजीन बरामद किए गए हैं।
मुंगेर:मुंगेर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक निजी होटल में छापेमारी कर दो पंजाब निवासी तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो अवैध पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस और 4 मैगजीन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जो मुंगेर जिले का रहने वाला है और अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त था।
ऐसे हुई कार्रवाई
दिनांक 02 अगस्त को कोतवाली थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति कोतवाली थाना क्षेत्र के एक निजी होटल में अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री के उद्देश्य से एकत्र हुए हैं। सूचना के सत्यापन और त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक मुंगेर के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर), मुंगेर श्री अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।
इस टीम में कोतवाली, पूरबसराय, नयारामनगर थाने के थानाध्यक्षों के साथ जिला आसूचना इकाई और थाना सशस्त्र बल को भी शामिल किया गया।
होटल के कमरे से दो गिरफ्तार
गठित टीम ने कोतवाली थाना अंतर्गत एक निजी होटल के कमरा नंबर 103 में छापा मारा। कमरा अंदर से बंद था, जिसे खुलवाने पर दो व्यक्ति पकड़े गए। उनकी पहचान इस प्रकार हुई:
प्रगट सिंह, पिता स्व. निर्मल सिंह, निवासी – खानप्यारा, थाना-शेखवा, जिला-गुरुदासपुर (पंजाब)
मनजोत सिंह, पिता स्व. सतनाम सिंह, निवासी – मुडी कराल, थाना-शेखवा, जिला-गुरुदासपुर (पंजाब)
दोनों की उपस्थिति में कमरे की विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें से 2 पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस, 4 मैगजीन, 8 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए।
मुंगेर से तीसरा आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह अवैध हथियार मो. आलम, निवासी – नौवागढ़ी, थाना – नयारामनगर, जिला – मुंगेर से खरीदे थे। इसके बाद गठित टीम ने नयारामनगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मो. आलम को गिरफ्तार किया। उसने अवैध हथियारों की तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
केस दर्ज और अनुसंधान जारी
पूरे मामले में कोतवाली थाना कांड संख्या – 168/25, दिनांक – 02.08.2025, धारा – 25(1-b)A/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और अनुसंधान जारी है।
बरामदगी विवरण:
पिस्टल – 2
जिंदा कारतूस – 14
मैगजीन – 4
एटीएम कार्ड – 8
ड्राइविंग लाइसेंस – 1
मोबाइल फोन – 2
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारी
अभिषेक आनंद – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर
पु.नि. चंदन कुमार – प्रभारी, जिला आसूचना इकाई
पु.नि. राजीव कुमार तिवारी – थानाध्यक्ष, कोतवाली
प.अ.नि. तारकेश्वर कुमार – थानाध्यक्ष, नयारामनगर
पु.अ.नि. सौरभ कुमार सिंह – थानाध्यक्ष, पूरबसराय
थाना सशस्त्र बल
जिला आसूचना इकाई, मुंगेर