Edited By Ramanjot, Updated: 22 Jul, 2025 06:25 PM

राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब तस्करों का नेटवर्क लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में रविवार देर रात लखीसराय पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
लखीसराय:राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब तस्करों का नेटवर्क लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में रविवार देर रात लखीसराय पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाजार समिति के पास जमुई मोड़ पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई।
ट्रक से बरामद हुई 527 कार्टन विदेशी शराब
पुलिस ने जब ट्रक (BR-09HH-8032) की तलाशी ली तो उसमें 527 कार्टन में 4666.6 लीटर विदेशी शराब भरी मिली। बताया जा रहा है कि यह अवैध शराब झारखंड, उत्तर प्रदेश और पंजाब में सप्लाई के लिए भेजी जा रही थी। पुलिस ने वाहन को तुरंत जब्त कर लिया और मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, पुलिस टीम रही मुस्तैद
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप लखीसराय से गुजरने वाली है। उसी के आधार पर उन्होंने रविवार रात अपनी टीम के साथ वाहन जांच शुरू की। संदिग्ध ट्रक को रोकने पर चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वह ज्यादा दूर नहीं भाग सका और गिरफ्तार कर लिया गया।
ट्रक चालक और एक अन्य तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान कृष्ण धीवर (उम्र 30 वर्ष) के रूप में की गई है, जबकि दूसरे आरोपी का नाम पिंटू कुमार बताया गया है। दोनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इनसे शराब माफिया के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
शराब माफिया की तलाश में छापेमारी तेज
लखीसराय पुलिस ने इस बड़ी बरामदगी के बाद पूरे नेटवर्क की पड़ताल शुरू कर दी है। पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर पुलिस जल्द ही शराब सप्लाई गिरोह के सरगनाओं तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। माना जा रहा है कि इस तस्करी के पीछे एक बड़ा संगठित गिरोह सक्रिय है।